IND v SA: दूसरा टेस्ट हारते ही दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 05:09 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में चौथे ही दिन रविवार को एक पारी और 137 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2- 0 की विजई बढत बना ली। ऐसे में पुणे टेस्ट हारते ही साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज कंधे की चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए है। 

PunjabKesari
दरअसल, महाराज पुणे टेस्‍ट के दूसरे दिन भारत की बल्‍लेबाजी के दौरान फील्डिंग के दौरान कंधे के बल गिर गए थे। इसके चलते उनके कंधे में सूजन आ गई थी। इस बारे में उन्‍होंने कहा, 'कंधे में दर्द है। कल मैं इसके बल गिर गया था इसलिए चोट लग गई थी। लेकिन उम्‍मीद है कि मैं बाकी सीरीज के लिए फिट हो जाऊंगा। बल्‍लेबाजी के दौरान कुछ पुल शॉट लगाने के बाद मुझे ठीक लग रहा था। 

PunjabKesari
आपको बता दें कि भारत को इस जीत से 40 अंक मिले और अब उसके 200 अंक हो गए हैं। टेस्ट चैंपियनशिप में 200 अंकों का आंकड़ा छूने वाली भारत पहली टीम बन गई है।भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 67.2 ओवर में 189 रन पर ध्वस्त कर दूसरा टेस्ट पारी और 137 रन से जीत लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News