अफ्रीकी कप : कैमरून को हराकर मिस्र अफ्रीकी कप फाइनल में

punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 02:24 PM (IST)

याओंडे : लिवरपूल के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सालाह और सादियो माने अफ्रीकी कप आफ नेशंस फुटबॉल खिताब के लिए आमने-सामने होंगे। मिस्र ने कैमरून को सेमीफाइनल में पेनल्टी शूटआउट में 3.1 से हराया। मिस्र के स्ट्राइकर सालाह को पेनल्टी लेने की जरूरत ही नहीं पड़ी। निर्धारित 120 मिनट तक स्कोर गोलरहित बराबरी पर था। इस बीच मिस्र के कोच कार्लोस किरोज पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया है और वह सेनेगल के खिलाफ फाइनल में नहीं होंगे। पिछले सोमवार को कैमरून और कोमोरोस के बीच अंतिम 16 के मुकाबले में मची भगदड में 8 प्रशंसकों की मौत के बाद ओलेम्बे स्टेडियम में यह पहला मैच था। फाइनल भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। जिसमें माने की सेनेगल टीम की नजरें पहले उपमहाद्वीपीय खिताब पर होंगी। सेनेगल को 2019 फाइनल में अल्जीरिया ने हराया था।

मैड्रिड को हराकर एथलेटिक कोपा डेल रे सेमीफाइनल में
एलेक्स बेरेनगुएर के 89वें मिनट में किए गए गोल की मदद से एथलेटिक बिलबाओ ने रीयाल मैड्रिड को हराकर कोपा डेल रे फुटबॉल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। एथलेटिक लगातार तीसरी बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है। इस जीत के साथ ही उसने रीयाल मैड्रिड के खिलाफ पिछले तीन मैचों में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। दो महीने में दोनों टीमों का यह चौथा मुकाबला था। मैड्रिड ने पिछले महीने स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में उसे हराया था जबकि दिसंबर में स्पेनिश लीग मैच में दो बार जीत दर्ज की थी। एथलेटिक पिछले दो कोपा फाइनल में पहुंची थी जिसे 2020 में रीयाल सोशिदाद ने और पिछले सत्र में बार्सीलोना ने हराया था। इससे पहले रीयाल बेटिस ने सोशिदाद को 4.0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News