युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के मुरीद हुए अफ्रीकी कोच क्लूजनर, बांधे तारीफों के पुल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 01:12 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मोहाली के स्टेडियम में खेला जाना है। जहां दोनों टीमों ने अपनी तैयारियां जमकर की। ऐसे में दूसरे टी20 शुरू होने से पहले अफ्रीका के कोच लांस क्लूजनर ने युवा भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की जमकर तारीफ की। 


एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान लांस क्लूजनर ने  कहा, 'नवदीप सैनी को पहचान मिलने से मैं बहुत खुश हूं। आप भारतीय गेंदबाजों में बहुत ज्यादा ऐसे नहीं देख सकते जो 150 की स्पीड पर गेंद फेंक सकते हों।' क्लूजनर ने सैनी की तेज गेंदबाजी के प्रति जुनून की भी चर्चा की। 


क्लूजनर ने आगे कहा, 'उनका गेंदबाजी एक्शन बहुत साफ-सुथरा है। वह परफेक्टली फिट भी हैं। लेकिन जब मैं उनसे बात करता हूं तो मुझे लगता है कि वह 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए लालायित रहते हैं।' उन्होंने कहा कि मैंने बहुत कम गेंदबाजों को 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए देखा है।

neel