अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स पाकिस्तान सुपर लीग 2020 से हटे

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 11:24 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दिग्गज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन आगामी पाकिस्तान सुपर लीग 2020 के इस सीजन में एबी ये टूर्नामेंट नहीं खेलते हुए नजर आएंगे।  

PunjabKesari
दरअसल, पिछले साल इस दिग्गज बल्लेबाज ने लाहौर कलंदर के लिए खेला था। उस समय उन्होंने 7 मैच में 54.50 के औसत से 218 रन बनाए थे। वो पिछले सीजन में अपनी टीम के प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर खेले थे। इस लीग में कॉलिन इनग्राम को भी अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उनकी टीम कराची किंग्स ने रिलीज कर दिया है।आपको बता दें कि अगर एबी के क्रिकेट करियर में एक नजर ड़ाले तो उन्होंने वनडे 228 मैचों में 25 शतक और 53 अर्धशतकों के दम पर 9953 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में एबी का औसत 53.50 का है। वहीं, 114 टेस्ट मैचों में एबी के बल्ले से 22 शतक और 46 अर्धशतक निकले हैं। एबी ने 50.70 के औसत से टेस्ट क्रिकेट में 8765 रन बनाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News