धारा 370 हटाने पर शाहिद अफरीदी ने फिर उठाए सवाल, गंभीर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2019 - 10:32 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटाए जाने के बाद पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने मौजूदा पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के कहने पर आर्टिकल 370 के हटाने पर विरोध में जुट गए हैं। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद गौतम गंभीर ने कश्मीर को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की जमकर क्लास लगाई है। 


गंभीर ने अफरीदी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'दोस्तों, इस फोटो में शाहिद अफरीदी खुद शाहिद अफरीदी से पूछ रहे हैं कि उन्हें शाहिद अफरीदी को अगली बार शर्मिंदा करने के लिए क्या करना चाहिए, जिससे ये साबित हो सके कि शाहिद अभी भी बड़े नहीं हो सके हैं। मैं उनकी मदद के लिए बच्चों का ट्यूटोरियल ऑर्डर कर रहा हूं।' 

आपको बता दें कि इससे पहले अफरीदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'चलिए कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री की अपील पर एकजुट हो जाते हैं। मैं शुक्रवार को दोपहर 12 बजे 'मजार-ए-कायद' जाऊंगा। हमारे कश्मीरी भाइयों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए मुझसे जुड़ें। 6 सितंबर को मैं एक शहीद के घर जाऊंगा। जल्द ही मैं नियंत्रण रेखा (LOC) पर भी जाऊंगा' 

 

neel