गौतम गंभीर की युद्ध के मैदान में मिलने की धमकी पर अफरीदी ने दी अजीब प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 06:34 PM (IST)

जालन्धर : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और पाकिस्तान के धुरंधर क्रिकेटर शाहिद अफरीदी में तल्खी से हर क्रिकेट फैंस वाकिफ है। बीते दिनों पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों द्वारा हमला कर दिया गया था। इसमें 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए थे। इसपर गौतम गंभीर बेहद गुस्से में दिखे। उन्होंने सोशल साइट्स पर पोस्ट कर लिखा था। हां, अलगाववादियों के साथ बात करते हैं। हां, पाकिस्तान के साथ बात करते हैं। लेकिन इस बार बातचीत मेज पर नहीं हो सकती है, इसे युद्ध के मैदान में होना चाहिए। अब बहुत हो गया है। श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 18 जवान मारे गए।

गौतम की इस तीखी प्रतिक्रिया पर जब शाहिद अफरीदी से सवाल किया गया तो पहले तो वह भौंचक्के रह गए लेकिन जब सवाल दोहराया गया तो वह बिना बोले ही निकल गए। दरअसल एक पाकिस्तानी रिपोर्टर ने शाहिद से गंभीर के उक्त ट्विट पर प्रतिक्रिया जाननी चाही थी। रिपोर्टर ने पहले पूछा कि गौतम गंभीर के बारे में आप क्या कहना चाहोगे। इसपर अफरीदी ने कहा- क्या हो गया उसे? रिपोर्टर ने जब कहा- गंभीर ने बयान दिया है कि वह पाकिस्तान से जंग के मैदान में लडऩा चाहेंगे। पर अफरीदी बिना जवाब दिए ही निकल गए। 

neel