धारा 370 हटाने पर शाहिद अफरीदी ने उठाए सवाल, गंभीर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 11:53 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: गृहमंत्री अमित शाह ने जम्‍मू-कश्‍मीर के लिए सोमवार को ऐतिहासिक बदलाव की पेशकश की। उन्‍होंने यहां से अनुच्‍छेद 370 व 35(ए) हटाने की सिफारिश की। इसके अनुसार, जम्‍मू-कश्‍मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया। लद्दाख भी अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा। ऐसे में अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कश्मीरियों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के आधार पर उनके अधिकार दिए जाने चाहिए। इसके जवाब में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अफरीदी को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

PunjabKesari
अपने ट्वीट में अफरीदी ने कहा, 'कश्मीरियों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के आधार पर उनके अधिकार दिए जाने चाहिए। आजादी का अधिकार जो हम सभी को है। संयुक्त राष्ट्र की रचना क्यों की गई है और यह क्यों सो रहा है? कश्मीर में लगातार जो मानवता विरोधी अनुत्तेजित आक्रामता और अपराध हो रहे हैं। उस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। डॉनल्ड ट्रंप (अमेरिका के राष्ट्रपति) को इस मामले में जरूरी रूप से मध्यस्थ की भूमिका अदा करनी चाहिए।' 

PunjabKesari
अफरीदी को गंभीर ने दिया करारा जवाब
 
PunjabKesari
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत के कश्मीर इस फैसले पर एक ट्वीट किया। शाहिद अफरीदी के इस ट्वीट का गौतम गंभीर ने करारा जवाब दिया है।'अफरीदी एक बार फिर हाजिर हैं बिना किसी वजह के अकारण आक्रामकता के साथ। यह मानवता के खिलाफ अपराध है। इन्होंने काफी कुछ कहा, लेकिन यह बताया भूल गए कि यह सब पीओके में हो रहा है।  चिंता मत करो, इसे भी सुलझाएंगे बेटा !!!'

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News