पाकिस्तान टीम का कोच बनने के सवाल पर अफरीदी बोले- मुझमें धैर्य नहीं है

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2019 - 07:44 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान के सबसे चर्चित क्रिकेटरों में से एक शाहिद अफरीदी अपनी हाजिर-जवाबी के लिए भी मशहूर हैं। अफरीदी इन दिनों टी-10 क्रिकेट टूर्नामैंट में हिस्सा लेने के लिए अबु धाबी पहुंचे हुए हैं। वहां, उन्हें जब एक पत्रकार ने पूछा कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच बनने के लिए आवेदन क्यों नहीं दिया। तो इसपर अफरीदी ने मजाकिया लहजे में कहा कि वह कोच इसलिए नहीं बन सकते क्योंकि उनमें कोच बनने के लिए लायक धैर्य नहीं है।

अफरीदी ने कहा कि मेरे अंदर पाकिस्तान टीम का मुख्य कोच बनने के लिए धैर्य नहीं है। मौजूदा समय में मैं फिट हूं। इसलिए अभी पूरा ध्यान खेलने पर लगाना चाहता हूं। मैं अपनी टीम के लिए 100 फीसदी योगदान देना चाहता हूं। आगे जाकर मैं अंडर-18 और अंडर-19 के खिलाडिय़ों को कोचिंग देना पसंद करूंगा।

शाहिद अफरीदी का क्रिकेट करियर
टेस्ट : 27 मैच, 36.51 औसत, 1716 रन 
वनडे : 398 मैच, 23.58 औसत, 8064 रन, 395 विकेट
टी-20 : 99 मैच, 1416 रन, 98 विकेट

टी-10 लीग में खेलेंगे अफरीदी : अफरीदी अभी यूएई में खेले जाने वाले टी-10 लीग की तैयारी कर रहे हैं। इससे पिछले सीजन में भी वह खेलेंगे। अब टी-10 लीग का तीसरा सीजन शुरू होने वाला है। अफरीदी भले ही 44 वर्ष के हो गए हैं लेकिन बेहतर फिटनेस के कारण अभी भी मैदान पर जलवे दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

Jasmeet