इस भारतीय क्रिकेटर के आगे खाैफ खाते थे अफरीदी, डरते थे कि कहीं छक्का ना पड़ जाए

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 02:54 PM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के खेलने के अंदाज से हर कोई वाकिफ है। जब वह मैदान पर चाैके-छक्के बरसाते थे तो गेंदबाजों की नींद उड़ जाती थी। उनके जैसा विस्फोटक बल्लेबाज पाकिस्तान को आने वाले समय में शायद ही मिले। लेकिन बल्लेबाजी के अलावा अफरीदी गेंदबाजी में भी काफी घातक साबित होते थे। उन्होंने कई माैकों पर विरोधी बल्लेबाजों को आउट कर टीम को जीत दिलाई, पर वनडे क्रिकेट में 395 विकेट लेने वाले अफरीदी एक भारतीय क्रिकेटर से खाैफ खाते थे। उन्हें डर लगता था कि कहीं छक्का ना पड़ जाए। यह भारतीय क्रिकेटर कोई आैर नहीं, बल्कि वीरेंद्र सहवाग हैं।


अफरीदी ने एक वेबसाइट से खास बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें सहवाग को गेंद करते समय हिचकिचाहट महसूस होती थी। अफरीदी ने कहा, "सहवाग के सामने गेंदबाजी करना बेहद मुश्किल होता था। वह टॉप के गेंदबाजों की भी जमकर धुनाई किया करते और उनकी लाइन लेंथ बिगाड़ देते थे।"

सहवाग की तरह अफरीदी भी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। सहवाग भी अपनी फिरकी पर कई बार बल्लेबाजों को नचाते थे तो अफरीदी एक मंजे हुए ऑलराउंडर थे। अफरीदी की फिरकी के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों ने घुटने टेके हैं, लेकिन इस दिग्गज ने कहा कि वह सहवाग को गेंदबाजी करने से कतराते थे। अफरीदी ने कहा, "वैसे तो मुझे कभी किसी खिलाड़ी से डर नहीं लगा, लेकिन मैं वीरेंद्र सहवाग को गेंदबाजी करने से हमेशा कतराता था। उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल होता था।"

अफरीदी ने अागे कहा कि सहवाग के खेलने का जो ढंग हैं, वो सब खिलाडियों से अलग देखने को मिलता है। अगर वह पिच पर ज्यादा समय तक टिक जाते तो फिर किसी भी गेंदबाज के लिए उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता था। सहवाग के सामने अच्छे-अच्छे गेंदबाज हार मान जाते थे। अगर वह किसी गेंदबाज के खिलाफ शॉट खेलना शुरू करते तो वह सिलसिला पूरा ओवर बरकरार रहता अौर ओवर में छक्के-चौके देखने को मिलते थे। ऐसे में, गेंदबाजों के लिए खुद को बचाना बेहद मुश्किल हो जाता था।

Rahul