अंबाति रायुडू ने भी दे दी इस रिकॉर्ड मेें सीधी विराट कोहली को टक्कर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 24, 2018 - 07:53 PM (IST)

जालन्धर : लंबे समय से भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में खाली चल रहे 4 नंबर के स्थान को आखिरकार अंबाति रायुडू जैसा स्टार मिल गया है। बीते कुछ सालों से भले ही अंबाति रायुडू टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं लेकिन जब भी उन्हें मौका मिला उन्होंने इसे खूब भुनाया है। अब वैस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भी अंबाति पहले मैच में नाबाद 22 तो दूसरे मैच में 72 रन बनाकर छाए हुए हैं। अंबाति ने इसके साथ ही एक बड़े रिकॉर्ड के मामले में भारतीय कप्तान कोहली को भी टक्कर दी है।

2016 के बाद से दूसरे सबसे खतरनाक बल्लेबाज

दरअसल 2016 के बाद से वनडे क्रिकेट में विराट कोहली 92 की औसत से रन बना रहे हैं।  इसी रिकॉर्ड में ठीक उनके पास अंबाति भी पहुंच गए हैं। वह भी 2016 के बाद से 91.75 की औसत से रन बना रहे हैं। मजे की बात यह है कि इस लिस्ट पर पहले तीन स्थानों पर भारतीय बल्लेबाजों का ही कब्जा है। रोहित शर्मा भी 2016 के बाद से 68.05 की औसत से रन बना रहे हैं।

इमाम उल हक, तमिम, रूट भी हैं फॉर्म में

इस लिस्ट में पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक चौथे स्थान पर हैं। वह 64.07 तो बांगलादेश के तमिम इकबाल 63.76 की औसत से रन बना रहे हैं। इसके बाद इंगलैंड के जो रूट (63.37), पाकिस्तान के फखर जमां (59.00), न्यूजीलैंड के रोस टेलर (58.60), कैलुम मैक्ल्योड (55.66) और डेविड वार्नर (55.17) के नाम शामिल हैं।

Jasmeet