लंबे समय बाद रोहित शर्मा ने थामा बल्ला, की पहली आउटडोर ट्रेनिंग

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 07:48 PM (IST)

मुंबई : भारतीय सीमित ओवर टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर उतरे और कोविड-19 लॉकडाउन के बाद अपनी पहली आउटडोर ट्रेनिंग की। रोहित ने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट न्यूजीलैंड में टी-20 श्रृंखला के दौरान खेला था और फिर हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हो गए थे।

रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा- पार्क में वापसी करना अच्छा रहा, कुछ ट्रेनिंग की, काफी लंबे समय बाद खुद को महसूस किया। हालांकि पोस्ट से यह पता नहीं चल सका कि उन्होंने किस मैदान पर ट्रेनिंग की। टीम के अन्य साथी खिलाडिय़ों की तरह रोहित भी कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए 25 मार्च को लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन क बाद से अपने घर पर ही हैं।

टेस्ट टीम के उनके साथी चेतेश्वर पुजारा ने हाल में राजकोट में नेट पर बल्लेबाजी अभ्यास शुरू किया। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पिछले महीने ट्रेनिंग शुरू करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे, उन्होंने पालघर जिले में बोइसर में नेट पर गेंदबाजी की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News