युवराज सिंह अबू धाबी T10 लीग के बाद अब दिखेंगे इस टूर्नामेंट में , ये दिग्गज भी होंगे शामिल

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 09:35 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : अबू धाबी में खेली गई टी10 लीग में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) चौके-छक्के लगाते दिखाई दिए थे और उनकी टीम मराठा अरेबियंस ने फाइनल में डेक्कन ग्लेडिएटर्स को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। अब ये पूर्व भारतीय ऑलराउंडर कतर 10 लीग में दिखाई देगा। अबू धाबी के बाद कतर क्रिकेट एसोसिएशन भी टी10 लीग करवा रहा है और अगर सब शैड्यूल के हिसाब से चला तो युवराज 7 दिसम्बर से इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। 

यवराज के अलावा कतर टी10 लीग में ये खिलाड़ी भी होंगे शामिल

यवराज के अलावा दुनियाभर के कई और दिग्गज खिलाड़ी इस लीग में दिखाई देंगे। इनमें पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और कामरान अकमल के साथ-साथ श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज भी शामिल हैं। कतर टी10 लीग में कुल 73 खिलाड़ी होंगे जिसमें कतर के 17 और 24 खिलाड़ी एसोसिएटेड देशों के होंगे। इस सप्ताह के अंत तक प्लेयर्स का ड्राफ्ट तय होने की उम्मीद है। 

कतर टी-10 लीग में होंगी 6 टीमें 

ग्लेडिएटर्स 
फ्लाइंग ओरिक्स
डेजर्ट राइडर्स
स्विफ्ट गैलोपर्स
फाल्कन हंटर्स 
हीट स्टोर्मर्स 

लीग चरण में सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंग। इसके बाद जीतने वाली शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और फाइनल मुकाबला 16 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके अलावा तीसरे स्‍थान के लिए प्लेऑफ मैच भी इसी दिन होगा। 

Sanjeev