IPL 2019: आखिर क्रिस लिन ने ऐसा क्या किया कि अंपायर ने उन्हें दे डाली बड़ी चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 11:56 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल का 29वां मैच कोलकता और चेन्नई के बीच ईडन गार्डन में खेला गया। जहा टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकता ने चेन्नई को 161 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने रैना और जडेजा की पारी के बदौलत 19.4 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी बीच मैच में एक ऐसा वाक्य हुआ जिसके कारण अंपायर ने क्रिस लिन को बीच मैच में चेतावनी दे डाली। 


दरअसल, हुआ कुछ यूं कि मैच की चौथे ओवर की तीसरी गेंद में केकेआर के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन के दिमाग में ग्लव्स बदलने का ख्याल आया। उन्होंने डगआगट की तरफ ग्लव्स बदलने का इशारा किया, लेकिन यह काम उन्होंने बिना अंपायर की अनुमति के किया। इसके लिए अंपायर ने लिन को कड़ी चेतावनी दे डाली। जिसके कारण मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। 


वही कांमेट्री कर रहे पूर्व खिलाडियों ने इस पर टिप्पणी की। भारतीय किक्रेट टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा कि अंपायर ने लिन को चेतावनी देकर सही किया। इस मैच में लिन ने 51 गेदों में 82 रन बनाए। इस पारी में लिन ने 7 चौके औऱ 6 छक्के लगाए। लिन को इमरान ताहिर ने आउट किया।

neel