अक्षर पटेल के बाद अब RCB के इस धमाकेदार ओपनर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Sunday, Apr 04, 2021 - 12:42 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपील) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है खिलाड़ियों में कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अक्षर पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। पडिक्कल को टीम से अलग कर दिया गया है और वह आइसोलेशन में चले गए हैं। 

जानकारी के मुताबिक पडिक्कल आईपीएल के पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगे। पडिक्कल के लिए आईपीएल का पिछला सीजन काफी अच्छा रहा था और वह आरसीबी के टाॅप 3 बल्लेबाजों में थे। पडिक्कल ने 15 मैचों में 31.53 की औसत से 473 रन बनाए थे। आईपीएल का आगाज 9 अप्रैल से होगा और पहला मैच मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच होगा। 

केवल पिछला आईपीएल ही नहीं हाल ही में संपंन हुई सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में भी उनका बल्ला अच्छा चला है। उन्होंने कर्नाटक की तरफ से 6 मैचों में 43.60 की औसत के साथ 218 रन बनाए। वहीं विजय हजारे ट्राॅफी में पडिक्कल ने 737 रन ठोके थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News