क्रिकेट में 11 साल पूरे होने पर कोहली ने शेयर की अपनी फोटो, कही ये खास बातें

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 11:13 AM (IST)

कूलिज (एंटीगा): दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में 11 साल पूरे करने पर कहा कि उन्होंने कभी इससे अधिक की उम्मीद नहीं की थी। कोहली ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। उन्होंने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में वनडे के रूप में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। 

विराट कोहली ने शेयर की तस्वीरों में ये लिखा 

PunjabKesari, virat kohli photo, virat kohli images, virat kohli pic, virat kohli hd images, विराट कोहली फोटो
कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो तस्वीरों को साझा किया है। उन्होंने साथ में लिखा है, ‘इसी दिन 2008 में एक किशोर के रूप में शुरुआत करने से लेकर 11 साल की यात्रा पूरी करने तक, मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि ईश्वर मुझ पर इतना मेहरबान होगा। आप सभी को अपने सपनों को सच करने और सही रास्ते में आगे बढ़ने की शक्ति मिले। सदैव आभारी।' उन्होंने जो तस्वीरें साझा की हैं उनमें पहली श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पदार्पण मैच की है जबकि दूसरी एंटीगा में उनके होटल के कमरे की है। 

विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय करियर

PunjabKesari, virat kohli photo, virat kohli images, virat kohli pic, virat kohli hd images, विराट कोहली फोटो
भारत अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां उसे 22 अगस्त से एंटीगा में पहला टेस्ट मैच खेलना है। इससे पहले भारत ने टी20 और वनडे श्रृंखला अपने नाम की थी। कोहली ने पदार्पण करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह अब तक 77 टेस्ट मैचों में 6613 रन बना चुके हैं जिसमें 25 शतक शामिल हैं। उन्होंने 239 वनडे में 43 शतकों की मदद से 11520 रन बनाए हैं। उनके नाम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 68 शतक दर्ज हैं और वह एक दशक में 20,000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News