इंग्लैंड को हराकर कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 04:17 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। इस सीरीज जीत के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं। विराट कोहली बतौर कप्तान टेस्ट मैच जीतने के मामले में वेस्टइंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 

विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने नाम 36 टेस्ट मैच जीत हासिल कर लिए हैं और वह वेस्टइंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड के बराबर आ खड़े हैं। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान क्लाइव लॉयड ने अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम को 36 टेस्ट मैच जितवाए थे। सर्वाधिक टेस्ट जीत के मामले में अभी भी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ का नाम सबसे ऊपर हैं। अपनी टीम को सर्वाधिक टेस्ट मैच जीताने वाले कप्तान देखें लिस्ट- 
  
टेस्ट कप्तान द्वारा सबसे अधिक जीत

53: ग्रीम स्मिथ
48: रिकी पोंटिंग
41: स्टीव वॉ
36: विराट कोहली *
36: क्लाइव लॉयड

घरेली जमीन में पहले 30 टेस्ट में सबसे ज्यादा जीत

24: रिकी पोंटिंग
23: विराट कोहली *
21: एमएस धोनी
19: एंड्रयू स्ट्रॉस
18: ग्रीम स्मिथ
18: हैंसी क्रोनिए
14: स्टीफन फ्लेमिंग
17: ग्रेग चैपल
08: एलन बॉर्डर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News