PM मोदी ने रैना से कहा- संन्यास शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहता क्योंकि आप तो युवा हैं

punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 10:53 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: महेंद्र सिंह धोनी के 15 अगस्त को संन्यास लेने की घोषणा के बाद भारतीय क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स में उनके साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। जिसके बाद क्रिकेट के फैंस का दिल ही टूट गया। ऐसे में सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया। 

When we play, we give our blood & sweat for the nation. No better appreciation than being loved by the people of this country and even more by the country’s PM. Thank you @narendramodi ji for your words of appreciation & best wishes. I accept them with gratitude. Jai Hind!🇮🇳 pic.twitter.com/l0DIeQSFh5

— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) August 21, 2020

दरअसल, रैना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'जब हम खेलते हैं, हम अपना खून-पसीना देश के नाम कर देते हैं। इससे बेहतर प्रशंसा कुछ नहीं हो सकती, जब आपको लोगों से प्यार मिलता है और देश के पीएम का स्नेह हासिल होता है। नरेंद्र मोदी जी आपकी प्रशंसा भरे शब्दों और शुभकानाओं के लिए धन्यवाद। मैं कृतज्ञता से इसे स्वीकार करता हूं।'


पीएम नरेंद्र मोदी ने सुरेश रैना को लिखे इस पत्र में लिखा, '15 अगस्त 2020 को आपने जो फैसला लिया, निश्चित रूप से वह आपकी जिंदगी के सबसे मुश्किल फैसलों में से एक होगा। मैं आपके लिए रिटायरमेंट शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता, क्योंकि आप अभी भी बेहद ही युवा और ऊर्जावान हैं। क्रिकेट के मैदान पर आपका करियर शानदार रहा है। अब आप अपनी नई जिंदगी के लिए तैयार हो चुके हैं।'


उन्होंने आगे लिखा, 'पीढ़ियां न सिर्फ आपको एक अच्छे बल्लेबाज के रूप में याद करेंगी, बल्कि एक उपयोगी गेंदबाज के तौर पर भी आपकी भूमिका को भुलाया नहीं जा सकेगा। आप एक ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिस पर मौका पड़ने पर कप्तान भरोसा कर सकता है। आपकी फील्डिंग शानदार थी। इस दौर के कुछ सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय कैचों पर आपकी छाप नजर आती है। आपने जितने रन बचाए, उनका हिसाब लगाने में तो कई दिन लग जाएंगे।'

धोनी के सथा रैना ने भी लिया था संन्यास....

गौर हो कि रैना आईपीएल की तैयारियों में लग गए है। वही कुछ दिन पहले रैना ने 15 अगस्त को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया था। धोनी के संन्यास के एलान के तुरंत बाद ही रैना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि वह भी धोनी की इस यात्रा में शामिल हो रहे है। रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करके उन्होंने लिखा, ‘माही आपके साथ खेलना अच्छा था। पूरे दिल से, गर्व के साथ, मैं आपकी इस यात्रा में शामिल होना चाहता हूं। थैंक यू इंडिया। जय हिन्द।' 

 

neel