आउट होने के बाद कोहली ने गुस्से में कुर्सी को मारी लात, लगी फटकार

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 10:37 AM (IST)

चेन्नई : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के मैच में आउट होने पर गुस्से में कुर्सी को लात मारने के कारण आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर फटकार लगाई गई। 

कोहली ने 29 गेंद में 33 रन बनाए हालांकि वह अपने चिर परिचित फॉर्म में नहीं दिखे। उनकी टीम ने 6 रन से मैच जीता। आईपीएल ने एक बयान में कहा, ‘कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार किया है। इसके लिये मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।' 

ये भी पढ़ें : SRH vs RCB : बेंगलुरु ने हैदराबाद के खिलाफ 6 रन से जीता मैच

इस मैच में मैच रैफरी वी नारायण कुट्टी थे जबकि नितिन मेनन और उल्हास गंधे मैदानी अंपायर थे। कोहली जैसन होल्डर की शॉर्ट गेंद पर डीप में विजय शंकर के हाथों कैच आउट हुए थे। इसके बाद टीवी रिप्ले में दिखाया गया कि कोहली हताशा में डगआउट में कुर्सी को पैर से मार रहे थे। 

Content Writer

Sanjeev