गिल का दोहरा शतक देख चयनकर्ताओं की आई शामत, लोग बोले- यहां टैलेंट की जगह नहीं

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 09:23 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है और एक समय इस टीम में शुभमन गिल के भी होने की बात की जा रही थी। इन सबसे दूर शुभमन गिल ने इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 4 दिवसीय मैच का हिस्सा हैं। इंडिया-ए की दूसरी पारी में गिल ने दोहरा शतक लगाकर सबको हैरान कर दिया जिसके बाद चयनकर्ताओं की शामत आ गई और सोशल मीडिया पर लोगों ने यहां तक लिख दिया कि भारत में टैलेंस के लिए कोई जगह नहीं है। 

भारत द्वारा पहली पारी में 7 रनों की बढ़त के बाद इंडिया-ए ने दूसरी पारी में 50 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद मैदान पर शुभमन गिल उतरे और उन्होंने हनुमा विहारी के साथ बेहतरीन साझेदारी की और 315 रन जोड़े है। इस दौरान गिल ने 250 गेंदों में ही 204 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। वहीं गिल के साथ खिलाड़ी विहारी ने शानदार पारी खेली और 219 गेंदों में 118 रनों की नाबाद पारी खेली। इन दोनों की बदौलत इंडिया-ए ने 365/4 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की| 

गिल की इस पारी के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम में गिल को शामिल न करने पर चयनकर्ताओं की आलोचना करनी शुरु कर दी। एक यूजर ने लिखा, एमएसके प्रदान शुभमन गिल के बारे मे कहता हैं : गिल को अभी इंतजार करना होगा, उन्हें भविष्य में मौका मिलेगा। शुभमन गिल बनाम वेस्टइंडीज ए - 204 रन (250)। भारतीय टीम में टैलेंट की कोई जगह नहीं है। एक अन्य यूजर Gif फाइल शेयर करता है जिसमें व्यक्ति को कुछ दिखाई नहीं देता और यूजर इसके साथ कैप्शन देता है, इंडियन सेलेक्टर्स टू रिषभ पंत 2017 में, श्रेयस अय्यर 2018 में और शुभमन गिल 2019 में। इस मामले में कुछ अन्य लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। देखें - 

 

Sanjeev