IND vs SL : कपिल देव के बाद अश्विन ने तोड़ा अब इस दिग्गज द. अफ्रीकी तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2022 - 03:49 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे डे-नाईट टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड देखने को मिले। अब भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन ने भी अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है और द. अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया है। डे-नाईट टेस्ट मैच के तीसरे दिन अश्विन ने जैसे ही धनंजय डिसिल्वा को अपना शिकार बनाया वह टेस्ट क्रिकेट में 8वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

अश्विन के नाम अब 440 टेस्ट विकेट हो चुके हैं। वहीं द. अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 439 विकेट हैं। इससे पहले अश्विन ने महान ऑलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड भी इसी टेस्ट में तोड़ा था। टेस्ट मैच खत्म होने तक अश्विन विकेट की संख्या में और भी इजाफा कर सकते हैँ।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

मुथैया मुरलीधरन : 133 मैच, 800 विकेट
शेन वार्न : 145 मैच, 708 विकेट
जेम्स एंडरसन : 169 मैच, 640 विकेट
अनिल कुंबले : 132 मैच, 619 विकेट
ग्लेन मैक्ग्रा : 124 मैच, 563 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड : 152 मैच, 537 विकेट
कर्टनी वॉल्श : 132 मैच, 519 विकेट
आर. अश्विन : 86 मैच, 440 विकेट
डेल स्टेन : 93 मैच, 439 विकेट

अश्विन के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 162 पारियों में अब तक 440 विकेट ले चुके हैं। अश्विन ने 
टेस्ट क्रिकेट में 30 बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं जबकि 7 बार एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा दोहरा चुके हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News