कोहली और रोहित के बाद ये है जाफर का फेवरेट खिलाड़ी, कहा - वह लम्बी रेस का घोड़ा है

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 07:58 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने कप्तान विराट कोहली और ओपनर रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम में अपने फेवरेट क्रिकेटर का खुलासा किया है। जाफर ने कहा कि कोहली और रोहित के बाद केएल राहुल उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं। 

Sports

केएल राहुल के बारे में पूछे जाने पर जाफर ने कहा, राहुल एक बेहतरीन प्लेयर है। वह विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद टीम में मेरा फेवरेट प्लेयर है। मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें टीम में रखना चाहिए था। मैं अगर रहता तो तीसरे ओपनर के तौर पर उन्हें टीम में रखता है। जाफर ने कहा कि वह लंबी रेस का घोड़ा है। वह तीनों फॉर्मेट में खेलने वाला खिलाड़ी है और हर जगह पर फिट हो जाते हैं, यह अच्छी बात है। राहुल ने आईपीएल में 500-600 रन बनाए हैं। वह तीनों फॉर्मेट में फिट हो सकते हैं। 

Sports

गौर हो कि केएल राहुल ने 36 टेस्ट मैचों की 60 इनिंग्स में 2006 रन बनाए हैं जिसमें उनका हाईएस्ट 199 रहा है। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक ठोके हैं। वनडे में 31 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 47.6 औसत के साथ 1239 रन बनाए हैं। इस दौरान 4 शतक और 7 अर्धशतक के साथ उनका अधिकतम स्कोर 112 रहा। वहीं 42 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 38 इनिंग्स में उनके नाम 1461 रन हैं जिसमें 2 शतक और 11 अर्धसतक के साथ 110 हाईएस्ट है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News