रविंद्र जडेजा ने अभ्यास मैच हारने के बाद बताया, बल्लेबाजी को लेकर कोई चिंता नहीं

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 12:46 PM (IST)

लंदन: आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को उम्मीद है विश्व कप के दौरान केनिंगटन ओवल की पिच की तुलना में बेहतर पिचों पर मैचों का आयोजन होगा। ओवल की पिच पर अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी को तहस नहस करने में कसर नहीं छोड़ी थी। 

रविंद्र जडेजा ने मैच के बाद ये कहा 



भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी टीम गेंदबाजों की अनुकूल परिस्थितियों में 179 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर दिया। जडेजा ने आगे कहा, ‘यह हमारा पहला मैच है। यह केवल एक मैच था और हम एक खराब पारी, खराब मैच के आधार पर खिलाड़ियों का आकलन नहीं कर सकते हैं। इसलिए बल्लेबाजी इकाई के रूप में चिंता की कोई बात नहीं है।' 

रविंद्र जडेजा को थी इस बात की उम्मीद 

रविंद्र जडेजा ने मैच के बाद कहा, ‘यह इंग्लैंड की आम परिस्थितियां जैसा था। विकेट शुरू में नरम था लेकिन मैच आगे बढ़ने के साथ यह बेहतर होता गया। हम उम्मीद कर रहे हैं कि विश्व कप में हमें इतनी अधिक घास वाले विकेट नहीं मिलेंगे और वे बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होंगे।' 

neel