फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग : पोलैंड-स्वीडन के बाद अब इस देश ने रूस के खिलाफ खेलने से किया इंकार

punjabkesari.in Sunday, Feb 27, 2022 - 05:52 PM (IST)

प्राग : यूक्रेन पर आक्रमण के विरोध में पोलैंड और स्वीडन के बाद चेक गणराज्य ने भी रूस के खिलाफ फुटबॉल विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में मैदान में उतरने से मना कर दिया है। 

पोलैंड को अगले महीने रूस के खिलाफ 2022 विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबले के सेमीफाइनल में भिड़ना था। इस मैच के विजेता का सामना स्वीडन और चेक गणराज्य के बीच होने वाले एक अन्य सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा। 

चेक गणराज्य फुटबॉल संघ की कार्यकारी समिति ने कहा, ‘सर्वसम्मति से इस निर्णय को मंजूरी दे दी है कि चेक गणराज्य की राष्ट्रीय टीम किसी भी स्थिति में रूस के खिलाफ नहीं खेलेगी।' पोलैंड और स्वीडन के फुटबॉल महासंघों ने शनिवार को यह फैसला किया था। 

Content Writer

Sanjeev