सचिन-यूसुफ के बाद इस पूर्व खिलाड़ी को भी हुआ कोरोना, रोड सेफ्टी सीरीज में लिया था हिस्सा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 12:33 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी और अब इस कड़ी में इरफान पठान का नाम भी जुड़ गया है। पठान भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इस बात की जानकारी पूर्व तेज गेदंबाज ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। 

इरफान ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, बिना किसी लक्षण के मेरी कोरोना वायरस रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है और मैंने खुद को घर में सेल्फ आईसोलेट कर लिया है। उन्होंने अपील की कि जो भी मेरे सम्पर्क में थे वह अपनी जांच करवाएं। इसी के साथ ही उन्होंने सभी से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की। अंत में इरफान ने लोगों की अच्छी सेहत की कामना की। 

गौर हो कि इरफान ने जनवरी 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इरफान हाल ही में समाप्त हुई सड़क सुरक्षा विश्व श्रृंखला में इंडिया लीजेंड्स का हिस्सा थे। रायपुर में खेले गए टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स ने खिताब अपने नाम किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News