6 साल हो गए सचिन को क्रिकेट छोड़े, लेकिन आज भी कोई नहीं तोड़ पाया उनका 'गजब' रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 04:51 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पास रिकाॅर्ड्स की कमी नहीं है। उनके नाम कई ऐसे रिकाॅर्ड दर्ज हैं, जिन्हें तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुंकिन है। सचिन को क्रिकेट छोड़े 6 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है पर उनका एक ऐसा रिकाॅर्ड भी है जो आजतक नहीं टूटा। 

दरअसल, 2012 में अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके सचिन के नाम सबसे ज्यादा चाैके लगाने का रिकाॅर्ड है। सचिन ने 463 वनडे मैचों की 452 पारियों में 2016 चाैके लगाए हैं। उनके इस रिकाॅर्ड के आस-पास तक कोई खिलाड़ी खड़ा नहीं है।

सचिन के बाद श्रीलंका के सनथ जयसूर्या हैं, जिन्होंने 445 मैचों की 433 पारियों में 1499 चौके लगाए हैं। जयसूर्या के टीम साथी रहे पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा 404 वनडे मैचों में 1385 चौकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। 

अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को दो बार खिताब जीता चुके पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 375 मैचों में 1231 चौकों के साथ चौथे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट 287 मैचों में 1162 चौके लगाकर इस मामले में पांचवें नंबर पर है।

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल मौजूदा समय में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है और 1000 से अधिक चौके लगाए हैं। गेल 276 वनडे मैचों में अब तक 1061 चौके जड़ चुके हैं।


 

Rahul