विकेट लेने के बाद फोन पर बात करने की एक्टिंग करने लगे खलील अहमद , मजेदार वीडियो वायरल
punjabkesari.in Thursday, May 09, 2019 - 02:22 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल सीजन -12 के एलिमिनेटर मैच दिल्ली कैपिटल्स और सन राइर्जस हैदराबाद के बीच खेले गए इस मैच में कई रोमांचक मोड़ देखने को मिले। हैदराबाद की ओर से खलील अहमद का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह विकेट लेने के बाद एक अनोखे अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आए। फैंस भी इस वीडियो को देखकर काफी मजे ले रहेे हैं।
What do you reckon Khaleel was trying to convey to Shreyas?#Eliminator #DCvSRH pic.twitter.com/vELwzcxmIw
— IndianPremierLeague (@IPL) 8 मई 2019
हैदराबाद की ओर से बॉलिंग कर रहे खलील अहमद ने11वें ओवर की दूसरी गेंद पर अय्यर को ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट करा दिया। वहीं विकेट लेने के बाद खलील ने दौड़ेते हुए हाथ से फोन मिलाने का इशारा करने लगे उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि वह फोन पर बात कर रहें हों। इस वीडियों को इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक टि्वटर पेज पर शेयर किया गया है। आपको बतां दे कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सन राइर्जस हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर162 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट पर1 गेंद शेष रहते 165 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।