हार के बाद ऋषभ पंत के साथ संजीव गोयनका की गंभीर बातचीत, तस्वीर हुई वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 01:46 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के 13वें मैच में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स को उनके घर में हराया। लखनऊ को 8 विकेट से हराकर पंजाब दूसरे स्थान पर पहुंचा। इसके बाद ऋषभ पंत और लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह पंत से गंभीरता से बात करते हुए दिखाई दिए। इसने एक बार फिर सोशल मीडिया पर बहस और डर का माहौल बना दिया है। जिससे प्रशंसकों को केएल राहुल जैसी घटना के दोहराए जाने का डर था। चर्चा के दौरान गोयनका को पंत की ओर उंगली उठाते हुए देखा गया। 

पंत ने पंजाब किंग्स के खिलाफ करारी हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम ने पर्याप्त रन नहीं बनाए। उन्होंने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, 'यह (कुल) पर्याप्त नहीं था, हम 20-25 रन पीछे रह गए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। अभी भी अपने घरेलू मैदान की परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं। जब आप शुरुआती विकेट खो देते हैं तो बड़ा स्कोर बनाना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन हर खिलाड़ी खेल को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहा है। हमारा विचार धीमा विकेट हासिल करना था। मुझे लगता है कि धीमी गेंदें टिक रही थीं। हमें इस खेल से सीखना होगा और आगे बढ़ना होगा। बहुत सारी सकारात्मक बातें हैं, ज़्यादा कुछ नहीं कह सकता।' 

मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जाइंट्स के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह की 34 गेंद में तीन छक्कों और नौ चौकों से 69 रन की पारी और कप्तान श्रेयस अय्यर (52 रन, 30 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 84 रन की साझेदारी की बदौलत 16.2 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाकर जीत हासिल की। इससे पहले लखनऊ ने निकोल्स पूरन (44) और आयुष बडोनी (41) की बदौलत 171 रन बनाए थे। पंत 2 रन ही बना पाए जबकि मिशेल मार्श (0) और डेविड मिलर (18 गेंदों पर 19 रन) ही बना पाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News