जीत के बाद डुप्लेसिस ने की कार्तिक और शहबाज की तारीफ, कह दी यह बड़ी बात

punjabkesari.in Wednesday, Apr 06, 2022 - 12:05 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया है। इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की यह पहली हार है। शहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक की जोड़ी ने मैच को राजस्थान की गिरफ्त से बाहर कर दिया और टीम को 19.1 ओवर में 173 रन बनाकर जीत दिलाई। मैच के बाद बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने दिनेश कार्तिक और शहबाज की तारीफ की।

डुप्लेसिस ने कहा कि जहां मैच में हम कहीं भी नहीं थे वहां से मैच को जीताना यह दिनेश कार्तिक का चरित्र दिखाता है। दबाव में उनका धैर्य कमाल का है। वह बहुत ही शांत हैं और हमारे लिए बेहद कारगर भी। हमने 18 ओवर तक अच्छी बल्लेबाजी की पर जोस बटलर के शॉट्स के आगे कुछ नहीं कर पाए। हमने टीम को अच्छी शुरूआत दी पर चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए राजस्थान की मैच में वापसी करवाई। 

डुप्लेसिस ने आगे कहा कि मेरे लिए इस तरह की दबाव भरी परिस्थितियों में आकर जोरदार वापसी करना और टीम को मैच जीताना काफी बढ़िया रहा। लोग सोचते हैं कि शहबाज दुबले-पतले छोटे खिलाड़ी हैं और वह बड़ी शॉट्स नहीं लगा पाएंगे। पर उसने सभी को गलत साबित किया और बड़े शॉट्स लगाए।

Content Writer

Raj chaurasiya