हैदराबाद पर जीत के बाद मोर्गन ने टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Sunday, Oct 03, 2021 - 11:33 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाईट राईडर्स की टीम ने हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता की प्लेऑफ में पहुंचे की करीब पहुंच गई है और वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। जीत के बाद कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि हमने जितना सोचा था यह विकेट उससे भी धीमी थी। 

मोर्गन ने कहा कि पावरप्ले के दौरान गेंद स्विंग हो रही थी। हमें इस परिस्थिति में अच्छी गेंदबाजी और अच्छी फिल्डिंग करनी थी और टीम के खिलाड़ियों ने यही किया। शुभमन गिल ने बहुत ही बढ़िया पारी खेली और लक्ष्य का अच्छी तरह से पीछा किया। हमारी बल्लेबाजी में काफी गहराई है क्योंकि टीम में शाकिब के रूप में हमारे पास अच्छा खिलाड़ी है।

मोर्गन ने आगे कहा कि हमें नहीं पता था कि यह भारत में होगा या नहीं। हमने परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझा और उसमें ढल गए। हमारा ध्यान सिर्फ क्रिकेट खेलने पर था और हमने पिछले तीन हफ्तों में यही किया। गेम प्लान ने भी खिलाड़ियों पर अच्छी छाप छोड़ी। जिस तरह से खिलाड़ियों ने परिस्थितियों में ढाला है मैं उससे बेहद खुश हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News