विम्बलडन के बाद अब अमेरिकी ओपन पर लगी हैं जोकोविच की निगाहें

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 03:18 PM (IST)

लंदनः आॅल इंग्लैंड क्लब में चौथा खिताब जीतने के बाद र्सिबयाई स्टार नोवाक जोकोविच की निगाहें अमेरिकी ओपन में ट्राॅफी जीतकर करियर का तीसरा ‘विम्बलडन-अमेरिकी ओपन डबल’ खिताब हासिल करने पर लगी होंगी। जोकोविच ने कल केविन एंडरसन को 6-2, 6-2, 7-6 (7/3) से हराकर 13 वां मेजर खिताब अपने नाम किया जिससे वह स्लैम विजेताओं की सर्वकालिक सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गये। केवल पीट सम्प्रास (14), राफेल नडाल (17) और रोजर फेडरर (20) ही उनसे आगे हैं। अब यह 31 वर्षीय खिलाड़ी उत्तरी अमेरिकी हार्ड कोर्ट सत्र के लिये रवाना होगा। उन्होंने अपने करियर में 69 खिताब जीते हैं जिसमें से 51 हार्ड कोर्ट में हासिल किये हैं। और इनमें से 17 अमेरिका में ही अपने नाम किये हैं।

जोकोविच ने कहा, ‘‘मैं समझ सकता हूं कि लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या मैं इस स्तर पर लगातार खेल सकता हूं या नहीं। सच कहूं तो मैं भी ऐसा ही कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप एक डेढ़ महीने पहले मुझे पूछते कि क्या मैं विम्बलडन जीत सकता हूं तो मेरा एक हिस्सा हां कहता लेकिन मुझे लगता है कि मैं अपने टेनिस के स्तर को देखकर उस समय इतना सुनिश्चित नहीं होता।’’ जोकोविच ने कहा, ‘‘लेकिन इससे आने वाले टूर्नामेंट के लिए मेरे आत्मविश्वास में काफी बढ़ोतरी होगी। मैं हार्ड कोर्ट पर खेलना चाहूंगा।’’ अमेरिकी ओपन के बारे में बात करते हुए जोकोविच ने कहा, ‘‘अमेरिकी ओपन हमेशा ही मेरे लिये सफल टूर्नामेंट रहा है। मैं पिछले साल इसमें नहीं खेला था। मैं वहां जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहूंगा।’’           

दो साल में पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की खुशी के बावजूद जोकोविच ने स्वीकार किया कि ऐसा भी समय था जब उन्होंने सोचा कि वह शीर्ष पर कभी नहीं पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हां, हां, निश्चित रूप से। ऐसे भी कई क्षण आये जब मैं हताश था और सवाल पूछ रहा था कि मैं उस स्तर तक पहुंच सकूंगा या नहीं जिस स्तर तक पहुंचना चाहता हूं।’’ जोकोविच ने कहा , ‘‘ लेकिन इसने मेरी यात्रा को मेरे लिये और अधिक दिलचस्प बना दिया है।’’
 

Mohit