गावस्कर ने वाॅर्न की बात का किया समर्थन, पंत को लेकर कही ये बात

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 11:18 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: इस साल होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की तैयारी जोरों पर है। टीम अपने बेस्ट 15 खिलाड़ियों के साथ इस टूर्नामेंट में उतरना चाहेगी। दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न ने भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने की बात कहीं थी। ऐसे में अब भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर ने वार्न की बात से सहमति जताई है।


एक इंटरव्यू में गावस्कर ने बताया कि, हां क्यों नहीं, अगर आप रिषभ पंत के साथ पारी की शुरुआत करते हैं तो फिर आपके पास तीसरा विकल्प बनाएगा।' गवास्कर ने आगे कहा, 'रिषभ पंत भी एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, यह जरूरी है कि दाएं और बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन बनाए रखा जाए। इससे गेंदबाजों का काम मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी इतनी सफल है। सचिन- गांगुली, गांगुली और सहवाग की जोड़ी भी सफल रही थी। इसी तरह से अगर रिषभ पंत ओपनिंग में सफल होते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा होगा।'

इससे पहले वार्न ने कहीं थी ये बात

वार्न ने कहा था, 'रिषभ पंत शायद रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। मुझे पता है शिखर धवन ने भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छा किया है लेकिन पंत का रोहित शर्मा के साथ का पारी की शुरुआत करना भारत को लिए कमाल होगा। इस तरह के एक्स फैक्टर के साथ जाना चाहिए ताकि आप विरोधी टीम को चौंका सकें।'

neel