अकरम के बाद अब शेन वार्न ने ढूंढा 6 साल का बेहतरीन स्पिनर

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्ली : महीने पहले पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो अपलोड की थी। जिसमें एक छोटा बच्चा बेहतरीन गेंदबाजी कर रहा था। अकरम ने पोस्ट में लिखा था- इस बच्चे का शानदार भविष्य हो सकता है। इसे ढूंढने में मदद करो। अकरम की यह तलाश खत्म भी हुई। उन्हें पाकिस्तान पंजाब के गांव चिचावट्नी में रहता साढ़े छह साल का हसन अखतर मिला जो बाएं हाथ से बेहतरीन आउट व इन स्विंग गेंदबाजी कर रहा था। इसी फेहरिस्त में अब दुनिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने भी छह साल के बच्चे की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए एक ट्विट किया है। 

पाकिस्तान के क्वेटा में रहते 6 साल के एली मिकाल खान का अपना ट्विटर अकाउंट भी है। उन्होंने अपनी बॉलिंग की वीडियो बना ट्विटर पर शेयर की थी जो वायरल होती शेन वार्न के पास पहुंच गई। वीडियो में एली सीमेंट की फर्श पर गेंद को टर्न कराता दिखता है। इसमें बारी-बारी वह लेग स्पिन, फ्लिपर, गुगली, रॉन्ग वन आदि गेंदें बाखूबी फेंक रहा है। शेन वार्न ने पोस्ट रीट्विट करते हुए लिखा- डियर इली, आप बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं। डटे रहे।

Punjab Kesari