सीरीज जीतने के बाद सौरव गांगुली ने दी टीम इंडिया को बधाई, ट्विटर पर दिया स्पेशल मैसेज

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 02:11 PM (IST)

नई दिल्ली: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में संपन्न टी20 श्रृंखला में बेखौफ बल्लेबाजी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की सराहना की। भारत ने तीसरा टी20 मैच 67 रन से जीतकर श्रृंखला 2 -1 से अपने नाम की। ऐसे में सौरव गांगुली ने भारत की जीत पर सोशल मीडिया पर टीम के एक खास मैसेज दिया। 


दरअसल, गांगुली ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'कइयों ने सोचा होगा कि भारत ही श्रृंखला जीतेगा। जीत हैरानी की बात नहीं है। काबिले तारीफ है कि भारत ने जिस तरह से निर्भीक होकर बल्लेबाजी की। कोई टीम में अपनी जगह के लिए नहीं खेल रहा था, सभी जीत के इरादे से खेल रहे थे। 


आपको बता दें कि जहां पोलार्ड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए न्योता दिया। लेकिन उनका फैसला गलत साबित हुआ जब रोहित और राहुल ने 12वें ओवर में ही पहले विकेट के लिए 135 रनों की मजबूत साझेदारी कर डाली। दोनों ने जमकर कैरेबियाई गेंदबाजों की खबर ली और मैदान के चारों तरफ चौके-छक्के जड़े। इन दोनों के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी तेजी से रन बटोरे और मात्र 29 गेंद में ही 70 रनों की नाबाद पारी खेल डाली।

neel