अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद नदीम ने बताया, धोनी ने दिया ये खास 'गुरु मंत्र'

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 01:53 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची टेस्ट मेैच में तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) टेस्ट में डेब्यू किया था। हालांकि रांची टेस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने शाहबाज नदीम को कुछ खास टिप्स दिए थे, जिसके बाद नदीम ने खुद खुलासा किया है। 

महेंद्र सिंह धोनी ने शाहबाज नदीम की गेंदबाजी पर ये कहा 

PunjabKesari, Shahbaz nadeem
दरअसल, एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान  नदीम ने कहा, उस दिन ड्रेसिंग रूम में धोनी ने उनसे क्या बात की थी। नदीम ने कहा, 'मैं उनसे मैच के बाद मिला और पूछा कि माही भाई मैंने कैसा किया?' इसपर उन्होंने कहा शाहबाज, अब तुम परिपक्व हो गए हो। मैं तुम्हें गेंदबाजी करते हुए देख रहा था। तुम्हारी गेंदबाजी में अब परिपक्वता दिख रही है। आपको बता दें कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को चारों खाने चित्त कर दिया और सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इस जीत के साथ ही विराट सेना ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC Test Championship) में 240 अंकों के साथ पहले पायदान पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News