अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तान यश ढुल ने बताया कहां करना पड़ा परेशानी का सामना

punjabkesari.in Sunday, Feb 06, 2022 - 11:49 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दिनेश बाना ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के स्टाइल में छक्का लगाकर इंग्लैंड के खिलाफ अंडर 19 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज करते हुए पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट के दौरान पहले मैच के बाद स्वयं कोविड पॉजिटिव पाए गए कप्तान यश ढुल ने कहा कि उन्हें सही संयोजन उतारने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड ने 61 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे लेकिन टीम 189 रन तक पहुंचने में सफल रही। भारत की ओर से तेज गेंदबाजों राज बावा ने 31 रन देकर पांच जबकि रवि कुमार ने 34 रन देकर चार विकेट चटकाए। भारत ने इसके जवाब में 14 गेंद शेष रहते 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

टीम के अपने साथियों के साथ ‘लैप ऑफ आनर' लगाने के बाद उन्होंने कहा, ‘भारत के लिए गौरवपूर्ण लम्हा है कि हम इस उपलब्धि को हासिल करने में सफल रहे। टूर्नामेंट की शुरुआत में सही संयोजन के साथ उतरना मुश्किल था। लेकिन समय बीतने के साथ हम एक परिवार की तरह बन गए और टीम का माहौल अच्छा था।' 

मुख्य कोच कानिटकर ने टीम की अगुआई करते हुए उसे खिताब दिलाने के लिए ढुल की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘यह काफी रोमांचक था लेकिन मैं नतीजे से खुश हूं। मुझे लगता है कि हमने इससे काफी कुछ सीखा। हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। पिच पर थोड़ी नमी थी।' कानिटकर ने कहा, ‘ढुल ने टीम की अगुआई काफी अच्छी तरह की। वह काफी समझदार है। मुझे लगता है कि यह शानदार प्रतियोगिता थी, सभी टीम के लिए इतनी कम उम्र में प्रदर्शन करने का शानदार मंच।' 

PunjabKesari

वहीं इंग्लैंड के कप्तान टॉम प्रेस्ट ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम की नजरें इससे बेहतर शुरुआत पर टिकी थी। उन्होंने कहा, ‘टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हमें बेहतर शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन जिस तरह जेम्स रीयू ने बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए, वह शतक के हकदार थे। हमने ऐसा स्कोर बना लिया था जो हमें लग रहा था कि हमें मैच में अच्छा मौका देगा।' 

प्रेस्ट ने कहा, ‘हमारे पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है और पहले ही ओवर में विकेट हासिल करने से आत्मविश्वास बढ़ा। बेशक उन्होंने (भारत ने) काफी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने कुछ अच्छी साझेदारियां की इसलिए उन्हें श्रेय जाता है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News