अंडर-19 विश्व कप जीतने के बाद शैफाली वर्मा ने कहा, उस हार की टीस अभी भी तड़पाती है

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 04:10 PM (IST)

पोशेफ्स्ट्रूम : अंडर 19 विश्व कप में खिताबी जीत से आहलादित भारत की चैम्पियन बल्लेबाज शैफाली वर्मा के लिए यह महज एक शुरूआत है और उनका इरादा दो सप्ताह बाद सीनियर टीम के साथ इस सफलता को दोहराने का है। 

महिला टी20 विश्व कप दस फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में खेला जाना है और यहीं पर भारतीय अंडर 19 टीम ने शैफाली की कप्तानी में पहला टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचा है। 19 वर्ष की शैफाली भारत की सीनियर टीम का भी हिस्सा हैं और वह दूसरी बार खिताब जीतकर दक्षिण अफ्रीका दौरे को यादगार बनाना चाहती है। 

जीत के बाद शैफाली कहा, ‘मैं जब यहां आई तो फोकस अंडर 19 विश्व कप पर था लेकिन उसे हम जीत चुके हैं। अब नजरें सीनियर विश्व कप पर हैं। मैं इस जीत को भुलाकर अब सीनियर विश्व कप पर फोकस करूंगी।' शैफाली उस भारतीय टीम का भी हिस्सा थी जो 2020 टी20 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। उसने कहा कि उस हार की टीस अभी भी तड़पाती है। 

उसने कहा, ‘मेलबर्न में खेला गया फाइनल मेरे लिए काफी जज्बाती था। हम उस मैच को जीत नहीं सके थे।' शैफाली ने कहा, ‘जब मैं अंडर 19 टीम से जुड़ी तो बस यही सोचती थी कि हमें विश्व कप जीतना है। मैं लड़कियों से यही कहती थी कि हमें जीतना ही है और हम जीत गए।' उसने कहा, ‘हम विश्व कप हारने के बाद खूब रोये थे लेकिन अब ये खुशी के आंसू हैं। हम जो जीतने आए थे, वह हमने जीता।' 

पुरस्कार वितरण के समय अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सकी शैफाली ने कहा, ‘मैने आंसू रोकने की कोशिश की लेकिन रोक नहीं सकी। मैं आगे भी अच्छा प्रदर्शन करके भारत के लिए रन बनाती रहूंगी। लेकिन इस विश्व कप से ही संतोष नहीं है। यह तो अभी शुरूआत भर है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News