ऐतिहासिक मैच का गवाह बनेगा अहमदाबाद का नया स्टेडियम, पहले भी बन चुके हैं ये बड़े रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Feb 05, 2022 - 05:21 PM (IST)

अहमदाबाद : मोटेरा के पुराने स्टेडियम को नया रूप देने के बाद इसे ‘नरेंद्र मोदी' स्टेडियम का नाम दे दिया गया है जिस पर भारतीय क्रिकेट के कुछ शानदार रिकॉर्ड बने हैं। इसी मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। यह मैच इसलिए भी काफी मायने रखता है क्योंकि यह भारतीय क्रिकेट टीम का 1000वां मैच है।  

अहमदाबाद के स्टेडियम में बने रिकॉर्ड इस प्रकार हैं - 

  • महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने 1987 में अपने 10,000 टेस्ट रन पूरे किए।
  • पूर्व कप्तान कपिल देव 1994 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने। 
  • महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 1999 में अपना दोहरा शतक जमाया।
  • शीर्ष भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना 400वां टेस्ट विकेट झटका।
  • भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा।
  • कपिल देव ने 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 83 रन देकर 9 विकेट झटके।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपना 18,000वां रन (आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 विश्व कप में) पूरा किया।
  • वीवीएस लक्ष्मण ने 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया।  

 

वेस्टइंडीज के खिलाफ जैसे ही भारतीय टीम इस मैदान पर उतरेगी इस मैदान के मायने और भी बढ़ जाएंगे। क्योंकि भारत हजार वनडे मैच खेलने वाली पहली टीम बनने जा रही है। हालांकि इस ऐतिहासिक पल के लिए स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे पर यह मैच लोगों को काफी देर तक याद रहेगा। क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत यह रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रही है। 

Content Writer

Raj chaurasiya