गुकेश को एक करोड़ , हम्पी को 50 लाख देगा , भारतीय शतरंज संघ

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 08:28 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) शुक्रवार को दुनिया के सबसे कम उम्र के विश्व चैम्पियन डी गुकेश को भारत के सबसे बड़े खेल सम्मान मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरुस्कार मिलने के ठीक पहले गुकेश को अखिल भारतीय शतरंज संघ नें नई दिल्ली में हुए एक सम्मान समारोह में एक करोड़ रुपेय देने की घोषणा की साथ ही गुकेश के सहयोगी स्टाफ को भी संघ 50 लाख का पुरुस्कार देने जा रहा है । गुकेश के अलावा अभी अभी दूसरी बार विश्व रैपिड चैम्पियन बनी कोनेरु हम्पी को भी 50 लाख रुपेय देने की घोषणा संघ नें की तो विश्व ब्लिट्ज़ स्पर्धा में महिलाओं में तीसरा स्थान हासिल करने वाली आर वैशाली को संघ नें 20 लाख रुपेय देने की घोषणा की , गुकेश और हम्पी खुद इस समारोह में मौजूद थे जबकि वैशाली इस समय नीदरलैंड में है । अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष नितिन नारंग नें यह  घोषणा करते हुए यह बताया की संघ नें यह राशि विभिन्न प्रयोजको के माध्यम से इकट्ठा की है । गुकेश और हम्पी दोनों नें संघ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा की संघ का हमारी उपलब्धि को सराहना महत्वपूर्ण है और यह अन्य खिलाड़ियों को भी अच्छा करने के लिए प्रेरित करेगी ।

वहीं आज शुक्रवार को भारत के डी  गुकेश जो कुछ दिन पहले शतरंज इतिहास में दुनिया के सबसे कम उम्र के विश्व चैम्पियन बने है उन्हे भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुरमु के हाथो खेल रत्न अवार्ड दिया गया इसके साथ ही गुकेश यह पुरुस्कार पाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News