एमचैस रैपिड शतरंज – गुकेश नें विश्व नंबर 7 अनीश गिरि को हराया

punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 03:32 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) चैम्पियन चैस टूर के वर्ष 2022 के आठवे पड़ाव एमचैस रैपिड शतरंज के पहले दिन चार राउंड खेले गए और पहले दिन के खेल के बाद उज्बेकिस्तान के वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव नें तीन जीत और 1 ड्रॉ के साथ 10 अंक बनाकर एकल बढ़त बना ली है ,जबकि 2 जीत एक ड्रॉ के साथ अजरबैजान के ममेद्यारोव ,नॉर्वे के मेगनस कार्लसन ,पोलैंड के यान डूड़ा ,जर्मनी के विन्सेंट केमर और रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट 7 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे से छठे स्थान पर चल रहे है ।

भारतीय खिलाड़ियों मे डी गुकेश सबसे ज्यादा 6 अंक बनाने मे सफल रहे ,गुकेश नें पहले तो स्पेन के अंटोन डेविड से ,भारत के अर्जुन एरिगासी और विदित गुजराती से बाजी ड्रॉ खेली और फिर नीदरलैंड के विश्व नंबर 7 अनीश गिरि को पराजित करते हुए 6 अंक बनाकर सातवे स्थान पर है जबकि 5 अंक बनाकर विदित गुजराती , अर्जुन एरिगासी और आदित्य मित्तल 5 अंक बनाकर आठवे से दसवें स्थान पर चल रहे है । पेंटला हरीकृष्णा के लिए पहला दिन अच्छा नहीं गया और वह 2 ड्रॉ और 2 हार के चलते 2 अंक बनाकर 15वे स्थान पर चल रहे है ।

देखे गुकेश और विदित की जीत का विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

 

Content Editor

Niklesh Jain