एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज – प्रग्गानंधा नें आर्टेमिव को हराकर किया समापन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 23, 2022 - 03:23 AM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) चैम्पियन चैस टूर 2022 के पहले टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज में खेल रहे भारत के आर प्रग्गानंधा नें तो वैसे प्रतियोगिता मे दूसरे दिन विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को मात देते हुए पहले ही टूर्नामेंट को सफल बना लिया था पर उसके बाद साफ तौर पर बढ़े हुए आत्मविश्वास का असर उनके आने वाले मुकाबलों मे देखने को मिला । प्रग्गानंधा प्ले ऑफ में तो जगह नहीं बना सके पर अंतिम राउंड में सफ़ेद मोहरो से इटेलिअन ओपनिंग में रूस के दिग्गज खिलाड़ी आर्टेमिव ब्लादिस्लाव को पराजित कर उन्होने प्रतियोगिता का समापन किया ।राउंड रॉबिन चरण के आखिरी दौर मे प्रग्गानंधा नें जर्मनी के विन्सेंट केमर से ड्रॉ खेला जबकि यूएसए के नीमन हंस मोके से उन्हे हार का सामना करना पड़ा । प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने पर 3 अंक , ड्रॉ पर 1 अंक था इस प्रकार कुल मिलाकर पाँच जीत और चार ड्रॉ से प्रग्गानंधा 19 अंक बनाकर 11वे स्थान पर रहे ।

कुल 15 राउंड रॉबिन मुकाबलों के बाद रूस के यान नेपोमिन्सी 29 अंक , नॉर्वे के मेगनस कार्लसन 25 अंक ,रूस के आर्टेमिव और आन्द्रे एसीपेंकों 24 अंक , कनाडा के एरिक हेनसेन  23 अंक ,चीन के डिंग लीरेन ,वियतनाम के ले कुयांग लिम और जर्मनी के विन्सेंट 22 अंको के साथ प्ले ऑफ में जगह बनाने में कामयाब रहे ।

Content Writer

Niklesh Jain