एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज – प्रग्गानंधा नें विश्व चैम्पियन कार्लसन को हरा किया उलटफेर

punjabkesari.in Monday, Feb 21, 2022 - 05:13 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) : चैम्पियन चैस टूर 2022 के पहले टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज में खेल रहे भारत के आर प्रग्गानंधा के लिए पहला दिन जितना खराब गया था दूसरा दिन उतना ही अच्छा साबित हुआ और उन्होने सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और मौजूदा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन को पराजित कर दिया साथ ही उन्होने विश्व के नंबर 4 खिलाड़ी यूएसए के लेवोन अरोनियन पर भी जीत दर्ज की ,उन्हे दिन की एकमात्र हार अजरबैजान के ममेद्यारोव से मिली जबकि नीदरलैंड के अनीश गिरि से उन्होने बाजी ड्रॉ खेली ।

वैसे दूसरा दिन रूस के इयान नेपोमिन्सी के नाम रहा और उन्होने हमवतन आन्द्रे एसीपेंकों ,अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक और उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव को पराजित करते हुए एकल बढ़त बना ली जबकि लेवोन अरोनियन से अंतिम राउंड हारकर चीन के डिंग लीरेन दूसरे स्थान पर सरक गए है । कनाडा के हेरिक हेनसन तीसरे स्थान पर चल रहे है । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन पांचवें तो उनको हराने वाले प्रग्गानंधा अभी भी 14 वे स्थान ओर चल रहे है ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Related News