एयरथिंग्स मास्टर्स विश्व चैम्पियन कार्लसन से भारत के हरिकृष्णा ने खेला ड्रॉ

punjabkesari.in Sunday, Dec 27, 2020 - 05:54 PM (IST)

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) चैम्पियन चैस टूर के दूसरे पड़ाव 1,55,000 डॉलर पुरुष्कार राशि वाले एयरथिंग्स मास्टर्स ऑनलाइन रैपिड शतरंज मे पहले दिन  भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें कोई भी मैच ना गवाते हुए अच्छी शुरुआत की  । एयरथिंग्स मास्टर्स टूर्नामेंट मे इस बार भारत से सिर्फ पेंटाला हरिकृष्णा ही भाग ले रहे है । 12 खिलाड़ियों के इस राउंड रॉबिन टूर्नामेंट मे उन्होने पहले दिन चार मैच खेले और चारों ड्रॉ रहे ।

PunjabKesari
दिन का पहला मुक़ाबला उनका हुआ विश्व नंबर 5 फ्रांस के मकसीम लागरेव के साथ जहां पर उन्होने अपनी नयी चालों से खेल को बेहद रोचक भी बना दिया था । सफ़ेद मोहरो से उन्होने सिसिलियन के मॉस्को वेरिएशन मे शानदार खेल दिखाया और नई चालों को लेकर आए पर लागरेव बचाव करने मे कामयाब रहे और मैच 27 चालों मे ड्रॉ रहा । 
दूसरे मैच मे उनके सामने थे रूस के डेनियल डुबोव एक बार फिर सफ़ेद मोहरो से खेल रहे हरि नें सिसिलियन के पेलिकन वेरिएशन मे कुछ अलग रास्ता अपनाया और मैच 39 चालों मे अनिर्णीत रहा । 
तीसरे राउंड मे हरिकृष्णा के सामने थे स्पेन के डेविड अंटोन और इस बार काले मोहरो से खेल रहे हरिकृष्णा नें स्लाव ओपेनिंग मे एक समय मुश्किल लग रहे मैच को 45 चालों मे ड्रॉ करा लिया । 
खैर चौंथे राउंड मे पेंटाला के सामने थे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और इस बार तीसरे सफ़ेद मोहरो के साथ उन्हे सिसिलियन का सामना करना पड़ा और इस बार मैच सिसिलियन पेलिकान मे खेला गया जहां पर मात्र 24 चालों मे ही दोनों खिलाड़ी ड्रॉ पर सहमत हो गए । 

PunjabKesari
अब दूसरे दिन हरिकृष्णा के सामने होंगे नीदरलैंड के अनीश गिरि ,रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और इयान नेपोंनियची और अमेरिका के हिकारु नाकामुरा । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News