मोटरस्‍पोर्ट्स में विश्व कप जीतकर ऐश्वर्या ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनी

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2019 - 05:56 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : बेंगलुरू की ऐश्वर्या पिसे ने महिला वर्ग में एफआईएम विश्व कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। ऐश्वर्या ये कमाल करने वाली पहली भारतीय रेसर बन गई है। रविवार को चैम्पियनशिप के अंतिम राउंड में जीत हासिल करने के अलावा वह जूनियर वर्ग में दूसरे स्थान पर रही। 

दुबई में खेले गए पहले राउंड में जीत हासिल करने वाली ऐश्वर्या पुर्तगाल में तीसरे, स्पेन में पांचवें और हंगरी में चौथे स्थान पर रहीं। सभी प्रतियोताओं में ऐश्वर्या ने कुल 65 अंक अपने नाम किए जो पुर्तगाल की रिता विएरा से सिर्फ चार अंक ज्यादा थे। ये कमाल करने के बाद ऐश्वर्या ने कहा कि यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर था, लेकिन मुझे अपने ऊपर विश्वास था और मैं छह महीने के बाद बाइक पर वापसी करने को लेकर प्रतिबद्ध थी। इसलिए विश्व कप जीतना मेरे लिए बड़ी बात है। उन्होंने कहा इस अनुभव से मैं अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने की कोशिश करूंगी। 

Sanjeev