इरेडिवीस ट्रॉफी को पिघलाकर स्टार्स बनाएगा अजाक्स, 42 हजार फैंस में बंटेंगे

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्ली : डच फुटबॉल क्लब अजाक्स ने अपनी 35वीं इरेडिवीस ट्रॉफी  को पिघलाकर अपने फैंस में बांटने का फैसला लिया है। क्लब इस ट्रॉफी के 42 हजार से ज्यादा स्टार्स बनाएगी जिसे मैच देखने आए फैंस को दिया जाएगा। अजाक्स ने अपने पिछले चार मुकाबले जोहान क्रूफ एरीना में खेला था जहां लोग कोरोना के चलते आ नहीं रहे थे। क्लब ने लोगों को वापस स्टेडियम में लाने के लिए यह काम किया है। इसके लिए मैच की टिकट खरीदनी होगी। बता दें कि प्रत्येक स्टार का वजन 3.45 ग्राम होगा जिसमें 0.06 ग्राम ट्रॉफी से तो बाकी चांदी का होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News