डैब्यू मैच में दोहरे शतक के साथ अजय रोहरा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 03:29 PM (IST)

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश के बल्लेबाज अजय रोहरा ने रणजी ट्रॉफी के तहत हैदराबाद के खिलाफ अपना डैब्यू मैच खेलते हुए इतिहास रच दिया है। रोहरा ने पहली पारी में नाबाद 267 रन बनाए। ऐसा कर उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के डैब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का ए मजमुदार का 24 साल पहले बनाया रिकॉर्ड तोड़ दिया। मजमुदार ने 1994 में हरियाणा के खिलाफ खेलते हुए बांबे की तरफ से डैब्यू मैच में ही 260 रन की पारी खेली थी। रोहरा ने नाबाद 267 रनों की पारी के दौरान 345 गेंदें खेलते हुए 21 चौके और 5 छक्के लगाए।

इससे पहले मध्यप्रदेश ने मैच तीसरे दिन सुबह 539/4 से आगे खेलना शुरू किया। रोहरा तब 255 रन नाबाद थे। उन्होंने जैसे ही रिकार्ड तोड़ा मध्यप्रदेश ने अपनी पारी घोषित कर दी। बता दें कि हैदराबाद की पहली पारी 124 रनों पर सिमटी थी। मप्र ने पहली पारी 140.4 ओवरों में 4 विकेट पर 562 रन बनाकर घोषित की। इस तरह मप्र ने पहली पारी में 338 रनों की बढ़त हासिल की। अजय और यश दुबे के साथ 5वें विकेट के लिए 284 रनों की पार्टनरशिप भी की। यह मध्यप्रदेश के लिए इस विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। उन्होंने अमय खुरासिया-राजा अली द्वारा 1997-98 में बड़ौदा के खिलाफ जोड़े 219 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा।

फर्स्ट क्लास के डैब्यू मैचों के रिकॉर्ड

1. अजय रोहरा 267 रन, मध्य प्रदेश बनाम हैदराबाद 2018
2. ए. मजमुदार 260 रन,ख् बांबे बनाम हरियाणा 1994
3. बहीर 256 रन, स्पीन गार रीजन बनाम एमो रीजन 2017
4. एरिक माक्र्स 240 रन, ट्रांसवाल बनाम ग्रिकलैंड 1920
5. सैम लॉक्सटोन 232 रन, विकटोरिया बनाम क्वींसलैंड 1946
 

Jasmeet