SMAT 2024 के टॉप स्कोरर बने अजिंक्य रहाणे, KKR की कप्तानी की दावेदारी ठोकी

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 06:35 PM (IST)

खेल डैस्क : आईपीएल 2025 में केकेआर की कप्तानी पर अजिंक्य रहाणे ने दावेदारी ठोक दी है। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रहाणे ने बड़ैदा के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में 98 रन बनाकर अपनी टीम को तो जीत दिलाई ही, साथ ही टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर भी बन गए हैं। रहाणे के लिए यह टूर्नामैंट शानदार रहा है। यह टूर्नामैंट में उनकी 5वीं फिफ्टी रही। रहाणे ने इससे पहले महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, विदर्भ के खिलाफ भी फिफ्टी लगा चुके हैं। रहाणे के नाम अब 8 मैचों में 61 के औसत के साथ 432 रन बना लिए हैं। रहाणे अब तक टूर्नामैंट में 42 चौके और 19 छक्के भी उड़ चुके हैं। 

 

Ajinkya Rahane, SMAT 2024, KKR, cricket news, sports, Baroda vs Mumbai Semi Final 1, अजिंक्य रहाणे, क्रिकेट समाचार, खेल, बड़ौदा बनाम मुंबई सेमी फ़ाइनल 1

 

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के टॉप स्कोरर
432 रन : अजिंक्य रहाणे (8 मैच)
353 रन : सकीबुल गनी (7 मैच)
338 रन : करन लाल (9 मैच)
335 रन : अभिषेक पोरेल (9 मैच)
329 रन : श्रेयस अय्यर (8 मैच)


प्लेयर ऑफ द मैच अजिंक्य रहाणे ने कहा कि मैं जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा हूं उससे वास्तव में खुश हूं। खुशी है कि हमने मैच जीत लिया, शतक तो बनते रहेंगे लेकिन यह मैच जीतने, सकारात्मक इरादे रखने और टीम के लिए खेलने के बारे में है। जिस तरह से टी20 आगे बढ़ रहा है, आपको पहले छह ओवरों का फायदा उठाने की जरूरत है। मैं शुरू में नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन टीम प्रबंधन ने मुझे सलामी बल्लेबाजी करने के लिए कहा, और मुझे एहसास हुआ कि पावरप्ले में फायदा उठाना महत्वपूर्ण है। हमारे पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो बाद में गेंद को मैदान के चारों ओर घुमा सकते हैं, जिससे मेरा काम आसान हो जाता है। हम अपने अभ्यास सत्र के दौरान एक साथ बैठते हैं और हमें एक-एक सत्र करना पसंद है, हमारा काम अपना अनुभव साझा करना और युवाओं को वह आजादी देना है।


ऐसा रहा मुकाबला
अजिंक्य रहाणे की शानदार 98 रन की पारी और सूर्यांश शेज की संयमित फिनिशिंग की बदौलत मुंबई ने बड़ौदा पर 6 विकेट से जीत दर्ज करके सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 159 रनों का पीछा करते हुए रहाणे की शानदार पारी ने मुंबई के लिए जीत की नींव रखी। अनुभवी बल्लेबाज ने 56 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और पांच छक्के लगाए और बड़ौदा के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं। बड़ौदा के लिए शिवालिक शर्मा ने 36, कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 30 रन बनाए। वहीं, मुंबई के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 46 रन बनाए। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव फ्लॉप रहे। वह 1 ही रन बना पाए।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई :
पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, अथर्व अंकोलेकर
बड़ौदा : शाश्वत रावत, अभिमन्यु सिंह राजपूत, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), शिवालिक शर्मा, भानु पनिया, विष्णु सोलंकी (विकेटकीपर), अतीत शेठ, महेश पिठिया, लुकमान मेरिवाला, आकाश महाराज सिंह


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News