रहाणे ने WTC फाइनल में वापसी की, वह आदर्श क्रिकेटर हैं : नासिर
punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 07:27 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अजिंक्य रहाणे की शानदार वापसी से हैरान हुए और कहा कि भारत का यह अनुभवी बल्लेबाज खिताबी मुकाबले जैसे मैच में वापसी करने के लिए आदर्श क्रिकेटर है। मैच के तीसरे दिन भारत को दिन की दूसरी गेंद पर केएस भरत (5) के आउट होने पर शुरुआती झटका लगा। शार्दुल ठाकुर ने बीच में पारी संभाली और 51 रनों की पारी खेली।
भारत के संकटमोचक, अजिंक्य रहाणे ने तब कदम बढ़ाया जब उनकी टीम लड़खड़ा चुकी थी । नासिर हुसैन ने डब्ल्यूटीसी फाइनल ब्रॉडकास्टर से कहा, "मैंने उन्हें 2014 के लॉर्ड्स टेस्ट में देखा था, एक हरे रंग की पिच पर उन्होंने एक शानदार शतक बनाया था। मुझे लगता है कि वह इस तरह के मैच में आने वाले आदर्श क्रिकेटर हैं।" रहाणे ने 129 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली, जिसकी मदद से भारतीय टीम जैसे तैसे पहली पारी में 296 रन बना सका।
भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी रहाणे की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "उन्होंने ड्रेसिंग रूम को बहुत कुछ दिखाया कि यदि आप आवेदन करते हैं और यदि आपके पास थोड़ा सा भाग्य है जो भारत के पास है, तो आप इस पिच पर बल्लेबाजी करने में सक्षम होंगे। रहाणे को बहुत सारा श्रेय, वह शानदार थे और शार्दुल ठाकुर भी अच्छा खेला। उन्होंने भारत के लिए अच्छी बल्लेबाजी की है। यह भारत के लिए एक अच्छी लड़ाई है।"
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

Recommended News

2 दिन तक शिमला मेंरु कने के बाद राहुल गांधी वापस लौटे

देवरिया में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या

देवरिया हत्या कांड: 14 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया...जो सच में अधिकार दिलवाना चाहते हैं वो जातिगत जनगणना करवाते हैं, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें

एक साल में सिर्फ 752 इलेक्ट्रिक कारें व 1807 दोपहिया वाहन हुए रजिस्टर्ड