IND v AUS : मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रहाणे का ऐतिहासिक शतक, बनाए कई नए रिकाॅर्ड्स

punjabkesari.in Sunday, Dec 27, 2020 - 01:35 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाॅक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन कार्यवाहक कप्तान अंजिक्य रहाणे की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट गंवाकर 82 रन की बढ़त बनाई। मैच खत्म होने तक रहाणे के साथ रविंद्र जडेजा मैदान पर टिके रहे जिन्होंने 104 रन की नाबाद साझेदारी की। इस दौरान रहाणे ने कई रिकाॅर्ड अपने नाम किए। आइए जानते हैं इन रिकाॅर्ड के बारे में - 

1. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इस दशक में शतक में लगाने वाले रहाणे पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 1999 में बतौर कप्तान इस स्टेडियम में शतक ठोका था।  

2. रहाणे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले 5वें कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन, तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली ने कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाया है। 

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में ये भारतीय कप्तान लगा चुके हैं शतक

मोहम्मद अजहरुद्दीन - 106 रन, एडिलेड 1991/92
सचिन तेंदुलकर - 116 रन, एमसीजी 1999/00
सौरव गांगुली - 144 रन, गाबा 2003/04
विराट कोहली - 115 रन और 141रन, एडिलेड 2014/15
विराट कोहली - 147 रन, एससीजी 2014/15
विराट कोहली - 123 रन, पर्थ 2018/19
अजिंक्य रहाणे - नाबाद 100 रन, एमसीजी 2020/21 

3. रहाणे बतौर कप्तान टेस्ट में शतक लगाने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं।  

4. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शतकीय पारी खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बने। रहाणे से पहले एक मात्र भारतीय क्रिकेटर वीनू मांकड़ ने ही इस मैदान में शतक लगाया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News