अजिंक्य रहाणे ने विंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेलकर दिया बड़ा बयान, कही ये बात

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 11:51 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और विंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 6 विकेट खोकर 203 रन बना लिए है। ऐसे में टीम इंडिया के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा जब तक मैं क्रीज पर होता हूं तब तक सिर्फ टीम के बारे में सोचता हूं, मैं स्वार्थी नहीं हूं। 

अजिंक्य रहाणे ने शतक से चूकने पर ये कहा 

PunjabKesari, ajinkya rahane photo, ajinkya rahane images, rahane photos
अजिंक्य रहाणे ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जब तक मैं क्रीज पर होता हूं तब तक सिर्फ टीम के बारे में सोचता हूं, मैं स्वार्थी नहीं हूं। तो हां, मुझे शतक से चूकने का कोई दुख नहीं है क्योंकि मुझे लगता है कि इस विकेट पर 81 रनों की पारी भी काफी थी और हम अब इस टेस्ट में ठीकठाक पोजिशन पर हैं।' 

अजिंक्य रहाणे का योगदान

अजिंक्य रहाणे ने कहा, 'जब तक मैं टीम के लिए योगदान कर कर रहा हूं यह ज्यादा मायने रखता है। हां, मैं अपने शतक के बारे में सोच रहा था लेकिन जिस परिस्थिति- 25 रन पर तीन विकेट- जरा मुश्किल थी। और जैसा मैंने कहा, मैं सिर्फ टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था। मैं अपने शतक के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं था क्योंकि परिस्थिति के अनुसार खेलते हुए अपने आप बन जाता।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News