जीटी 4 चैंपियनशिप के 2021 सत्र में हिस्सा लेंगे अखिल रविंद्रा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 06:02 PM (IST)

बेंगलुरु : ऑस्टिन मार्टिन रेसिंग (ए.एम.आर.) ड्राइवर अकादमी के भारतीय रेसर अखिल रविंद्रा ने प्रतिष्ठित जीटी 4 चैंपियनशिप के 2021 सीजऩ में भाग लेने की घोषणा की। बेंगलुरु में जन्मे अखिल इस साल एजीएस इवेंट्स रेसिंग टीम के साथ वापसी करने को तैयार हैं, पिछले साल इसी टीम का फ्रेंच जीटी 4 चैंपियनशिप में पहली बार इन्होंने प्रतिनिधित्व किया था।

Akhil Ravindra, GT21 Championship 2021 season, ऑस्टिन मार्टिन रेसिंग, अखिल रविंद्रा, जीटी 4 चैंपियनशिप
रबिन्द्र लगातार वर्षों, 2019-2020 और 2020-2021 तक प्रतिष्ठित एएमआर ड्राइवर अकादमी में जगह बनाने का कारनामा करने वाले पहले एशियाआई रेसर हैं। 24 वर्षीय अखिल, यूरोपियन जी.टी. 4 चैंपियनशिप के इस सीजन में भाग लेने वाले एकमात्र भारतीय होंगे।

अखिल एजीएस इवेंट्स रेसिंग टीम के साथ इटली के प्रसिद्ध मॉन्जा रेसिंग सकिर्ट में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे जो 16-18 अप्रैल, 2021 वाले सप्ताह में यूरोपियन जीटी 4 चैंपियनशिप 2021 के पहले राउंड के साथ शुरू होगा। अखिल 2021 सीजन के लिए एस्टन मार्टिन रेसिंग वी 8 वैंटेज जी.टी. 4 चलाएंगे , जिसमें छह देशों में 12 रेस और कई राउंड शामिल होंगे। एजीएस इवेंट्स रेसिंग टीम के लिए अखिल की टीम के साथी 19 वर्षीय फ्रेंच ड्राइवर ह्यूगो कोंडे होंगे।

Akhil Ravindra, GT21 Championship 2021 season, ऑस्टिन मार्टिन रेसिंग, अखिल रविंद्रा, जीटी 4 चैंपियनशिप

ए.जी.एस. रेसिंग टीम से जुडऩे के पश्चात अखिल ने कहा- एजीएस इवेंट्स रेसिंग टीम के साथ रेसट्रैक पर वापस आने के लिए मैं काफी ज्यादा उत्सुक हूं और आगामी यूरोपीय जी.टी. 4 चैम्पियनशिप को लेकर भी काफी ज्यादा उत्साहित हूं। पिछले कुछ सालों में ए.जी.एस. का जी.टी. रेसिंग रिकॉर्ड शानदार रहा है और मैं इसे और भी बेहतर बनाने की मदद करने के लिए पूरी तरह संकल्पित हूं।

Akhil Ravindra, GT21 Championship 2021 season, ऑस्टिन मार्टिन रेसिंग, अखिल रविंद्रा, जीटी 4 चैंपियनशिप

अपने सफल पदार्पण के बाद एजीएस इवेंट्स ने जी.टी. 4 यूरोपीय सीरीज में वापस आने की पुष्टि की है। सिल्वर, प्रो-एएम और टीम चैंपियन इस सीजऩ में तीन एस्टन माटिर्न वैंटेज ए.एम.आर. जी.टी. 4 मॉडल को ट्रैक पर उतारेगें। 2021 यूरोपीय त्रञ्ज4 चैम्पियनशिप के लिए कुल 30 गाडिय़ां आपस में मुकाबला लड़ेंगीं, जिसमें 10 शीर्ष कंस्ट्रक्टर्स अपनी नई जीटी 4 मॉडल को ट्रैक पर उतारेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News